XML क्या है ? What is xml tutorial in [Hindi]
XML क्या है ? What is xml tutorial in [Hindi] |
Post By-Mahendra raiger
Introduction to XML
XML एक markup language है। इसका पूरा नाम Extensible Markup Language है। XML को W3C (World Wide Web Consortium) ने develop किया था। XML, HTML की limitations को पूरा करती है। XML data को store और organize करने के लिए यूज़ की जाती है।
HTML एक बहुत ही popular और बड़ी language है। HTML में 100 से भी ज्यादा tags है। इन सभी tags को याद रखना और यूज़ करना बहुत ही मुश्किल है। साथ ही HTML का presentation browsers के according change हो जाता है। HTML में एक problem ये और है की कई बार आपके document में original content से ज्यादा तो tags हो जाते है।
इन सभी problems को XML के द्वारा solve करने की कोशिश की गई है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है की XML, HTML को replace करती है। और near future में भी ऐसा होना possible नहीं है।
XML और HTML को combine करके यूज़ किया जा सकता है। XML और HTML के combined version को X-HTML कहते है।
जब आप किसी दूसरी application के द्वारा data को store करते है तो उसे access करने के लिए आपको वही application यूज़ करनी पड़ती है। लेकिन XML के साथ ऐसा नहीं है XML से आप data कभी भी आसानी से access कर सकते है।
Features of XML
XML एक बहुत ही powerful language है और ये अपने कुछ features की वजह से दूसरी languages से different है। आइये इन features के बारे में जानते है।
XML, complex structure के data को handle करने के लिए बहुत ही powerful और excellent option है। XML के द्वारा data का description text format में दिया जा सकता है। XML का format human और computer readable दोनों है। XML data को tree structure में handle करती है जिससे की processing fast हो जाती है। Data को लम्बे समय तक store करने और दुबारा यूज़ करने के लिए एक अच्छी technology है। XML में data को markup language के द्वारा describe किया जाता है
please comment your choice game ...