Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions For Bloggers in Hindi bloging tricks in hindi

Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions For Bloggers in Hindi  bloging tricks in hindi



post by:-mahendra raiger

Hello  दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions के बारे में बताएँगे जो की Bloggers के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे | दोस्तों यदि आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहें है, तो हमारे ख्याल से आप शायद Blogger ही होंगे या Blogging की Journey में अभी - अभी आएँ होंगे | दोस्तों यदि हमारा सोचना सही है तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आपको Blogging करने में बहुत ही सहायता मिलेगी | दोस्तों एक Blogger के लिए Google Chrome Browser के Extensions कितना महत्व रखते हैं, ये शायद हमे आपको बताने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि Google Chrome Browser सभी के लिए एक महत्वपूर्ण Web Browser है |

Google Chrome Browser के Extension ज़्यादातर Bloggers द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं और ऐसे में हम इसमें कुछ महत्वपूर्ण Chrome Extensions को जोड़कर इसकी उपयोगिता को और भी बढ़ा सकते हैं | तो दोस्तों यदि आपने Blogging का करियर चुना है या आप खाली ऐसी ही Blogging करते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारे हिसाब से तो हर किसी के लिए इन Extensions के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि क्या पता कब किसी के लिए हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी काम आ जाए | तो दोस्तों यदि आप इन "Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions For Bloggers" के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको इन Top 5 Google Chrome Extensions For Bloggers के बारे में बताना शुरू करते हैं |

1. Google Dictionary (by Google) Extension
Top 5 Most Useful Google Chrome Extensions For Bloggers

यह सभी लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा और सबसे ज़रूरी Chrome Extension है, खासकर Bloggers के लिए क्योंकि इस Extension द्वारा आप ऐसे किसी भी Word का मतलब जान सकते हैं जिसका मतलब आपको पता नहीं होता है | इस Extension की सबसे खास बात यह है की आपको उस Word का मतलब जानने के लिए ज्यादा कुछ करने की ज़रुरत नहीं पड़ती, उस Word का मतलब जानने के लिए आपको बस उस Word पर दो बार लगातार Click करना पड़ता है |

यदि आप इस Extension को Download करना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Download Google Dictionary Extension.

2. Block Site Extension
Best Google Chrome Extensions

यह Google Chrome Extension उन Bloggers के लिए बहुत ही ज़रूरी है जो की अपने Blogs को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं या अपना ज़्यादातर समय Social Websites पर बिताते हैं | यह Extension उन व्यक्तियों के लिए भी बहुत ज़रूरी है जो की किसी ऐसी Website में अपना समय बर्बाद करते हैं जो किसी काम की नहीं होती | 

इस Google Chrome Extension के द्वारा आप किसी भी वेबसाइट को किसी खास समय के लिए Block कर सकते हैं | Website को Block करने  के बाद आप जब भी उस Website पर जाना चाहेंगे तो वो Website तब तक नहीं खुलेगी जब तक की उसका Block होने का Time पूरा न हो जाए मतलब की आपने जितने समय के लिए उस Website को Block किया होगा वो तब तक नहीं खुलेगी |

तो दोस्तों यदि आप इस Extension को Download करना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Download Block Site Extension.

3. LastPass Extension (Free Password Manager)
Top Most Google Chrome Extrensions
आसन से शब्दों में यदि हम आपको LastPass के बारे में बताएँ तो इस Google Chrome Extensions को आपने अपने Google Chrome Browser में Install करने के बाद आपको अपने किसी भी Password याद रखने की कोई जरुरत नहीं है |

दोस्तों आपको सिर्फ अपने LastPass Account का Master Password याद रखना है | यह बिलकुल सुरक्षित है और आप इसके बेहतर अनुभव के लिए इसे खरीद भी सकते हैं या फिर इसे फ्री में भी उपयोग कर सकते हैं |

तो दोस्तों यदि आप इस Extension को Download करना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Download LastPass Extension.

4. Keywords Everywhere Extension (Keyword Tool)
Best 5 Google Chrome Extensions For

Keywords Everywhere एक निशुल्क Keyword Research Tool Chrome Extensions है जो की सभी Bloggers के लिए बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आपको उपयोगी Websites के उपयोगी Google Keyword का Search Volume और CPC(Cost Per Click) Data दिखाता है |

जब भी आप Search Engine में कुछ Search करते हैं तो उसके बारे में वो Data, जिसके लिए आपको Google Keyword Planner में जाना पड़ता, वो आपको यहीं मिल जाता है मतलब की इस Extension को अपने Chrome Browser में Install करने के बाद आपको किसी भी Keyword, जिसे आप Google में सर्च करते हैं ठीक उसके निचे आपको उसका Search Volume, CPC(Cost Per Click) आदि Data दिख जाएगा जिसके कारण आपको दोबारा से Google Keyword Planner का उपयोग नहीं करना पड़ेगा |
तो दोस्तों यदि आप इस बेहतरीन Keyword Everywhere Extension को अपने Google Chrome Browser में Install करना चाहते हैं तो Link पर Click करेंClick Here To Download Keywords Everywhere - Keyword Tool.

5. Grammarly Extension
Top 5 Google Chrome Extensions


दोस्तों यह भी एक बहुत ही बेहतरीन Chrome Extension है जो की English में Blog लिखने वाले व्यक्तियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा | दोस्तों यदि आप Grammar में कमज़ोर हैं तो अब आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि यह एक ऐसा Extension है जो की Bloggers की Grammar को एक दम सही कर देता है |

दोस्तों सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप गलती से कोई शब्द गलत भी लिख देते हैं तो वो इसे लाल रंग से Highlight कर देता है ताकि आप उस गलती को सुधार सकें | इस प्रकार यह Google Chrome Extension उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा Extension है जो की English में अपने Blog लिखते हैं और जिनकी Grammar अच्छी नहीं है | दोस्तों आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका उपयोग कर सकते हैं |

यदि आप इस Extension को अपने Google Chrome Browser में Install करना चाहते हैं तो इस Link पर Click करें - Click Here To Download Grammarly Extension

तो दोस्तों यह थे वो 5 ऐसे Google Chrome Extensions, जिनकी मदद से आपको Blogging करने में बहुत मदद मिल सकती है अगर आप को और  कोई  जानकारी चाहिये तो  हमें  comment करके  पूछ सकते है  |


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...