hindi powerpoint presentation

hindi powerpoint presentation


PowerPoint का Use kaise karen :-


post by:-mahendra raiger

दोस्तों ,इस पोस्ट में जानेंगे  की PowerPoint का use कैसे किया जाए, PowerPoint सबसे अधिक बिकने वाला presentation graphic software है PowerPoint microsoft corporation ने बनाया है PowerPoint का उपयोग presentation या graphic design में होता है। PowerPoint में हम अपने किसी भी बातों को आसानी से present कर सकतें है ।

powerpoint को start kaise करें :-

  1. task bar में start button पे click करें ।
  2. फिर all प्रोग्राम और microsoft office पे click करे , और फिर PowerPoint पे click कर के open करें ।
अब हम presentation पे work करेंगे, PowerPoint में सारा काम slides पे होता है एक presentation में बहुत से slides हो सकते हैं, presentation बनाने के लिए सबसे पहले आप कार्नर में office button पे click करें और फिर new option पे click करें ,अब एक window open होगी । वहां पे आपको 3 option मीलेंगे ..
  1. blank and recent
  2. installed template
  3. installed theme
अगर आप blank लेते हैं तो तो आपको blank page मिलता है और उसे आप अपने हिसाब से डिजाईन कर सकतें हैं । और अगर installed template लेते हैं तो इसमें आपको पहले से बने बनाये design मिलेंगे , इसमें से आप कोई एक select कर open करें और बस अपने कंटेंट को fill करें । और अगर अगले option installed theme पे click करेंगे तो आपको बहुत से theme मीलेंगे उसे आप select कर के create कर सकतें हैं ।
अब मेरे हिसाब से theme या templete सबसे आसान तरीका है presentation बनाने के लिए । अब theme select करने के बाद वो design open हो जाएगी , अब उस design में आप Add Title होगा वहां पे आप अपना title देंगे ,जैसे मैंने दिया  www.mypcgoodlife.blogspot.in , अब उसके नीचे ही Add subtitle होगा उसमे मैंने दिया “computer, internet hindi blog”  , अब title या subtitle को सेलेक्ट कर के  आप उसके साइज़ या color ,font को अपने पसंद से change कर सकते हैं । इतना करने के बाद अब आपकी एक slide बन के तैयार हो गई , अब दुसरे slide को बनाएंगे

इसके लिए आप ऊपर home tab में new slides के option पे click करेंगे , अब वहां पे आपको कुछ slides की design मिलेंगी उसमे से आप किसी भी slides को select करें ।
अब दूसरी slide में आप एक और heading दे, मैंने दिया www.mypcgoodlife.blogspot.inऔर फिर अपने वेबसाइट का desrcription दिया computer,internet ,online , business ,inspirational story all knowledge . और दुसरे box में चाहें ततो कुछ image दे दिया ।
अब ये आपका दूसरा slide तैयार हो गया अगर इसे आप preview करना चाहते हैं तो keyboard का  F5 button press करेंगे तो presentation preview होने लगेगी । आप इसी तरह से चाहे तो और बहुत सी slides add कर सकतें हैं  आप को  ये post कैसी  लगी आप हमें  comment करे और इस post को अपने दोस्तों  मैं शेयर करे  ।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

comments
March 5, 2018 at 5:09 AM delete

Visual Sculptors (P) Ltd Visual Sculptors is one of the Top-rated PowerPoint design companies in Up work and led by former McKinsey graphic designers (VGI) out of Chennai, India.

Reply
avatar

please comment your choice game ...