How To Install In Your Pc Windows8/8.1 In Hindi Tricks


how to install in your pc windows8/8.1 in hindi tricks

Image result for windows 8.1Image result for windows 8.1



How To Make Bootable Pen Drive Learn In Hindi

Image result for yumi



सबसे पहले अपने USB को Computer से जोड़े.....


निम्न Software को Download करे...




Click here for Download





YUMI Software Tips In Hindi



Download होने के बाद Setup पर Double Click करे यह आपसे इसको खोलने की अनुमति मांगेगा YES Button पर दबायें और इसे खोले और I Agree Button को दबायें.....
जहाँ Step 1: Select the Drive Letter of your USB Device लिखा हुआ है उसके के नीचे
दी हुई Menu से अपने USB को चुने...जैसे ही आप USB का चुनाव करेंगे आपके लिए सभी Option खुल जायेंगे....
जहाँ Step 2: Select a Distribution to but on (Device name): लिखा हुआ है वहां से नीचे दिए Menu में से आपको अपना Operating System Windows 8.1 का चुनाव करना है यदि Windows 8.1 दिखाई नहीं दे रहा तो Windows Vista/7/8 Installer को चुने.....
यह करने के बाद जो आपकी Windows 8.1 की ISO image है उसका चुनाव करना है 
जहाँ Step 3: Browse and Select your .iso लिखा हुआ है उसके आगे Browse बटन को दबायें और Windows 8.1 को ISO फाइल को Select करे और Create बटन को दबायें....
यह Bootable होने में समय लेगा.......
अब बारी आ गई install करने की


USB को अपने Computer से जोड़ दे...
Computer को Restart करे....और अपने keyboard से F11 या F12 बटन को दबायें...
आपके सामने Boot Option खुलेगा आपको यहां अपना USB का चुनाव करना है और Enter बटन दबा के आगे बढ़ना है.


आपके सामने Windows Setup Wizard खुलेगा यहां आपको Next बटन दबाना है ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते है.....

अब Install Now बटन को दबायें....

ऊपर दिए चित्र में I accept the license terms बटन को Select करे और Next बटन को दबायें......

ऊपर दिए गए चित्र में Custom: Install Windows only (advanced) को चुने.....

अब अपने Partition को चुने जहाँ आपको Windows 8.1 Install करना है.......यह 10 से 15 मिनट का समय लेगा तब तक इंतजार करे....जब यह पूरा हो जायेगा तो Computer अपने आप Restart होगा और उसके बाद Windows शुरु होगा और आपके Computer में Driver Install करेगा यह 3 से 5 मिनट का समय लेगा...

अब आपके सामने Personalize Option खुलेगा यहां अपने Computer के Theme का कलर चुने और अपने Computer का नाम डाले और Next बटन दबायें....

ऊपर दिए गए चित्र में Use express settings बटन पर दबायें....

ऊपर दिए गए चित्र में यह आपसे Microsoft account के बारे में पूछ रहा है यदि आपके पास Microsoft account है तो अपनी E-mail id और Password डाले और Next बटन दबायें यदि नहीं है तो Create a new account link पे जायें और अपना account बनाये.....जब आप Next बटन पर Click करेंगे तो यह आपके Mobile पर एक Massage भेजेगा उसमे Verfication Code आएगा वह डाले और आपका Windows 8.1 तैयार है


thanks for redding my post

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

comments
September 24, 2020 at 7:32 AM delete



Are you willing to know who your spouse really is, if your spouse is cheating just contact cybergoldenhacker he is good at hacking into cell phones,changing school grades and many more this great hacker has also worked for me and i got results of spouse whats-app messages,call logs, text messages, viber,kik, Facebook, emails. deleted text messages and many more this hacker is very fast cheap and affordable he has never disappointed me for once contact him if you have any form of hacking problem am sure he will help you THANK YOU.
contact: cybergoldenhacker at gmail dot com

Reply
avatar

please comment your choice game ...