Introduction to C++ Templates
C++ Templates |
Templates C++ का एक important feature है। Templates C++ में generic programming की ability provide करते है। Generic programming में आप generic type के functions और classes create करते है।
Generic type के functions और classes दूसरे types (int, float, double आदि ) से independent होते है। इसलिए जो data type आप parameter के रूप में pass करते है, generic function और class उसी type के बन जाते है। ऐसा करने से आपको हर data type के लिए अलग से functions और classes लिखने की आवश्यकता नहीं होती है और आपके program में unnecessary code नहीं होता है।
Templates के माध्यम से आप C++ में generic type के functions और classes create करते है। Template classes और functions को parameters के साथ define किया जाता है। ये parameter actual data type के द्वारा replace कर दिया जाता है और फिर functions और classes उसी type के बन जाते है।
please comment your choice game ...