how to install windows 7 using bootable pandrive (hindi)



Windows 7 को install करने से पहले जान ले इसमें हमे किन किन चीजों की जरुरत होंगी.....
सबसे पहली यदि आप DVD से Windows 7 Install करना चाहते है अपने DVD Writer में DVD डाले और अपने PC को Restart करे और आगे के Step Follow करे...
यदि आप USB Pendrive की मदद से Windows 7 Install करना चाहते है तो आपके पास इसकी ISO Image होनी चाइये...
इसके बाद आपको अपने USB Pendrive को Boot-able बना है यदि आपको आता है तो USB को अपने PC से जोड़ दे और PC को Restart करे और आगे के Step Follow करे यदि नहीं आता है तो निम्न 
पर जायें और USB Pen Drive को Boot-able बनाना सीखें...




Computer Format कैसे करते है Windows 7 कैसे डालें

ठीक है आपने सब कर लिया आप आपको सिर्फ Windows 7 Install करना है .... 
USB को अपने PC से जोड़े और PC को Restart करे और अपने keyboard से F11 या F12 बटन दबायें आपके सामने Boot From Option आएगा उसमे से अपने Pen Drive को चुने और Enter दबायें Windows is loading files लिखा हुआ आएगा नीचे दिए चित्र में देखे...

यह समाप्त होने के बाद आपके सामने Windows Setup की Window खुलेगी इसमें आपको Language का चुनाव करना आम तोर पर English US चुनी जाती है और इसके बाद Next बटन दबायें इसके बाद आपके सामने Install Now बटन दिखेगा सिर्फ उसपे Click करे...

यह करने के बाद आपके सामने license agreement का Option खुलेगा उसमे I Accept बटन को Select करें और आगे बढ़ने के लिए Next बटन दबायें इसके बाद आपके सामने Install करने के Option आयेंगे Upgrade और Custom (advanced) आपको Custom का चुनाव करना है क्योंकि हम बिल्कुल नया OS install कर रहे है....

How to Create Partation in Windows 7 learn in Hindi 

यह Windows Install करने का सबसे Important भाग आपके सामने आएगा इसमें आपको Partation बनाना और हटाना होता है इस लिए इसे तोडा ध्यान से partitioning करें....

यदि आप अपने किसी और पुराने Microsoft Windows पर Windows 7 Install कर रहे है तो सिर्फ C: Drive को Select करे और Format करें.. 
यदि आप अपनी Hard Disk को पूरी तरह Format करना चाहते है तो सभी Pratation को Delete कर दे और नए Partation बनायें जैसे नीचे दिए चित्र में बने हुए है... 
How to Create Partation in Windows 7 Learn in Hindi 
सबसे पहले सभी Pratation को Delete कर दे उसके बाद सिर्फ एक Pratation बचेगा उसपर Click करे और नीचे New पर Click करे अपने Drive को कितना जगह (Space) देना चाहते है वो Enter करे जैसे : 20000 MB यह 20GB के आस पास होगा Windows 7 के लिए कम से कम इतना Space होना जरुरी है बाकि के Drive भी इसी तरह बनायें....

जब सभी Partaion बन जायें तो उस Drive को Select जिसमे Windows 7 Install करना है और जो आपने 20GB की बनाई है और NEXT बटन दबायें...

आपका Windows 7 Installation शुरु हो गया है यह कुछ समय लेगा File Copy करने में तब तक इंतजार करें...जब सभी File Copy हो जायेंगी तो PC खुद Reboot होगा और उसके बाद आपके सामने निम्न Window खुलेगा...

इसमें अपना नाम डाले और password डाले और Next बटन दबायें.... 
इसके बाद सबसे मैं कार्य जो है वो है Windws 7 को Activate करने का यदि आपको Windows 7 Register करना आता है तो ठीक है यदि नहीं तो नीचे दिए Link पर जायें और Windows 7 को Activate करना सीखें.... 

windows 7 को  activate कैसे करे 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...