Bootstrap क्या है और इससे वेबसाइट कैसे बनाई जाती है

बूटस्ट्रैप क्या है ? Bootstrap Kya hai ? What is Bootstrap in Hindi

post by:=mahendra kumar








bootstrap CSS और जावास्क्रिप्ट का एक framework है जिससे वेबसाइट का निर्माण बहुत जल्दी और आसानी से हो जाता है| मोबाइल के अनुकूल वेब पेज को बनाने के लिए bootstrap सबसे ज्यादा अच्छा तरीका है | bootstrap में बनने वाली वेबसाइट काफी ज्यादा आकर्षक और फ़ास्ट होती हैं | bootstrap में आजकल लगभग सभी वेबसाइट बनायीं जा रही है | सबसे पहले हम आपको बताएँगे कि Responsive Design क्या है (what is responsive designing in hindi ). फिर बात करेंगे कि bootstrap क्या है और कैसे काम करते हैं bootstrap में |

बूटस्ट्रैप क्या है ? Bootstrap Kya hai ? What is Bootstrap in Hindi

Responsive Design क्या है – what is responsive designing in hindi –

Responsive वेबसाइट Design का मतलब होता है ऐसी वेबसाइट जो अपने आप को किसी भी कंप्यूटर पे ढाल ले | आप चाहे बहुत बड़ी स्क्रीन में वेबसाइट को देख रहे हो या डेस्कटॉप या टेबलेट या फिर स्माल मोबाइल फ़ोन में , आपकी वेबसाइट हर स्क्रीन के अनुसार अपने आप को ढाल ले और आपको वेबसाइट के प्रयोग का एक ही अनुभव हर जगह पर मिले | आज कल Responsive वेबसाइट का ही स्कोप है | अगर आप आज भी पुराने तरीके से वेबसाइट बना रहे हैं तो आपकी वेबसाइट को ज्यादा यूजर नहीं मिल पायेंगे | तो आप अब ये प्रयास करें कि आप कि वेबसाइट Responsive हो और आपकी वेबसाइट को Responsive बनाने के लिए bootstrap का प्रयोग ही सर्वोत्तम है | bootstrap को प्रयोग करने के कई कारण है,  जो हम आगे आपको बताएँगे | Responsive वेबसाइट के बारे में बात करे तो कुछ टर्म आपको क्लियर होने चाहिए

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...