How to Share wifi Without Password - Wifi Tips in Hindi. बिना पासवर्ड के ऐसे शेयर करें वाई-फाई.

Wifi Tips in Hindi. बिना wifi password बताये कैसे शेयर करे अपने wifi इंटरनेट को।  How to Safely Share Your Home Wi-Fi with Friends


 यदि आप चाहते है की आपके घर ऑफिस में जिनके साथ आप अपना wifi इंटरनेट कनेक्शन उन्हें आपके wifi का पासवर्ड बताए बिना ही वह इंटरनेट का इस्तेमाल करे और आपका wifi भी सुरक्षित रहे तो जरूर पढ़े। How to Share wifi Without Password -बिना पासवर्ड के कैसे शेयर करें वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन. Wifi Tips in Hindi.

How to Safely Share Your Home Wi-Fi with Friends

How to Share wifi Without Password - Wifi Tips in Hindi. बिना पासवर्ड के ऐसे शेयर करें वाई-फाई. 


यदि  आपके दाेस्त या रिश्तेदार आपके घर का वाई-फाई इंटरनेट कनेक्शन (Wi-Fi internet connection) मॉगें तो आप बिना किसी परेशानी के  उन्हें अपना वाई-फाई कनेक्शन शेयर कर सकते हैं,
 जिसके लिए  आपको सिर्फ वाई-फाई कनेक्शन के लिये एक क्यूआर कोड बनाना होगा - Wifi Tips in Hindi.


कैसे बनाए वाई-फाई कनेक्शन के लिये  क्यूआर कोड। How to create a QR code for a Wi-Fi connection. Wifi Tips in Hindi.



  1. बहुत आसान तरीका है नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप zxing.appspot.com पर जाए। 
  2. वहां आपको   QR Code Generator, पर क्लिक करना है। 
  3. अब आपके सामने एक फॉर्म का पेज नज़र आएगा। 
  4. अब सिर्फ आपको अपने वाई-फाई की सभी जानकारी यह भरनी है जैसे SSID,Password में वही पासवर्ड डालिये। 
  5. जो आपके नेटवर्क का पासवर्ड है। और Generate पर क्लिक करना है।
  6. आपके सामने एक क्यूआर कोड आयेगा, 
  7. इसे नीचे दिये गये Download बटन पर क्लिक करके  डाउनलोड कर ले  और एक पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले। Wifi Tips in Hindi.

 QR Code Generator

अब आपके wifi  का QR Code तैयार है। अब अगर आपका दोस्त आपके वाई-फाई को शेयर करने के कहे तो उससे इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिये कहिये, ऐसा करते ही वह आपके वाई-फाई नेटवर्क को बिना पासवर्ड के यूज कर पायेगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...