online hindi typing tricks
आजकल सभी Government job जैसे LDC Typing Exam, I.T. Typing Exam, Bank PO के लिये हिन्दी टाइपिंग (hindi typing) जरूरी हो गयी है, हिन्दी टाइपिंग सीखने के लिये इसका नियमित अभ्यास (Regular practice) बहुत जरूरी है, बिना नियमित अभ्यास (Regular practice) किये आप हिन्दी टाइपिंग (hindi typing) सीख तो सकते हैं, लेकिन गति नहीं पा सकते हैं, इसलिये अगर हिन्दी टाइपिंग (hindi typing)सीखना (Learn) है तो नियमित अभ्यास (Regular practice) जरूर करें।
online hindi typing site
आप ऑनलाइन (Online) भी हिन्दी टाइपिंग सीखना (Learn) चाहते हैं, तो इसके लिये आप http://hindityping.in/ पर जाकर हिन्दी टाइपिंग का अभ्यास कर सकते हैं। लेकिन हिन्दी टाइपिंग में कुछ ऐसे शब्द होते है, जो सीधे कीबोर्ड से सीधे नहीं बनाये जा सकते है, ऐसे शब्द Alt की के साथ कोड दबाने पर बनते हैं।
Free Online Computer Course - नि: शुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स
hindi typing keyboard chart photo
अगर आप इन शब्दों का अभ्यास करता चाहते हैं तो माइ बिग गाइड के नीचे दिये गये चार्ट को प्रिन्ट कर लें और अपने कम्प्यूटर के पास दीवार पर लगा लें, तथा प्रत्येक अक्षर को कम से कम 10-15 बार बनाकर अभ्यास करें, कुछ ही दिनों में आप इन शब्दों को भी बनाना सीख जायेगें। इससे आपकी हिन्दी टाइपिंग में गति आ जायेगी।
Government
Government
यह चार्ट kuri dev font, devlys font पर कार्य करता है।
please comment your choice game ...