hello friends,
इस पोस्ट से आप जान सकेंगे कि अलग अलग सिम कार्ड्स मे एक नम्बर से दूसरे नम्बर पर मेन बैलेन्स ट्रान्स्फर कैसे करते है
चलिये देखते है,
1 Sim se dusre sim me main balance transfer kaise kare

airtel to airtel मेन बैलेन्स ट्रान्स्फर-
कुछ steps है
1:- अपने मोबाइल पे *141# Type करके dial करे|
2:- आपके मोबाइल पे एक menu option आ जायेगा जिसमे आप Share talk time सेलेक्ट करे,सेलेक्ट करने के लिये इसके सामने जो नम्बर होगा उसे press करे|
3:-आपको जितना बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है वो डाले फिर ,जिसको भेजना है उसका नम्बर डाले ,
4:- Ok करे,आपका बैलेन्स ट्रान्स्फर हो जायेगा|
note-आप 5 से 30rs हि ट्रान्स्फर कर सकते है,आप एक दिन मे 5 बार अलग अलग नम्बरो पर ट्रान्स्फर कर सकते है,और महीने मे केवल 30 बार ट्रान्स्फर कर सकते है|

vodaphone to vodaphone मेन बैलेन्स ट्रान्स्फर
Method- *131*<ammount>*<reciver mobile number>#
example-8978656478 इस नम्बर पे 50 रुपय का बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है तो मोबाइल पे लिखेंगे
*131*50*8978656478# अब dial कर देंगे ,बैलेन्स ट्रान्स्फर हो जायेगा|
note-इसमे 5 से 30 रुपय तक बैलेन्स ट्रान्स्फर होता है,और एक nubmber पे एक दिन मे एक ही बार ट्रान्स्फर कर सकते है,अलग अलग नम्बरो पे एक दिन मे तीन बार भेज सकते है|

Idea to idea sim मेन बैलेन्स ट्रान्स्फर-
*567*< Recivers mobile number>*<amount>#
reciver mobile number के जगह जिसको आप बैलेन्स ट्रान्स्फर करेंगे उनका मोबाइल नम्बर,
amount कि जगह कितना पैसा ट्रान्स्फर करेंगे वो,
अब जैसे मान ले कि मुझे 9826130428 पर 30 रुपय बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है तो टाइप करना होगा *567*9826130428*30# अब dial कर देना है ,पैसे ट्रान्स्फर हो जायेन्गे|
आप idea मे sms के जरिये भी बैलेन्स ट्रान्स्फर कर
सकते है उसके लिये सुत्र-GIVE(space)mobile number(space) Ammount
example- 9826130429 पर 30 रुपय का बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है तो message मे लिखना है
 GIVE 9826130429 30 
और send करना है निशुल्क नम्बर 55567 पर |

note- Idea मे 5 से 100rs तक का बैलेन्स ट्रान्स्फर होता है,बैलेन्स ट्रान्स्फर करने वाला एक दिन मे एक नम्बर पे एक ही बार ट्रान्स्फर कर सकता है,इस तरह एक दिन मे सिर्फ तीन बार अलग अलग नम्बरो पे ट्रान्स्फर कर सकता है, बैलेन्स recive करने वाला एक दिन मे एक हि बार recive कर सकता है|
बैलेन्स ट्रान्स्फर करने वाले का नम्बर 3 months पुराना होना चाहिये,और recive करने वाले का नम्बर 1 Month पुराना होना चाहिये|


bsnl to bsnl मेन बैलेन्स ट्रान्स्फर
बैलेन्स ट्रान्स्फर करने के लिये मेसेज करना होगा
मेसेज मे लिखे Gift<space>Reciver mobile number<space>ammount और भेजे 53733 या 53738 पर
example-7587147973 पर 40 रुपय का बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है तो मेसेज लिखना होगा
Gift 7587147973 40 और भेजना है 53733 या 53738 पर |
Note- 5 से 50 Rs तक बैलेन्स ट्रान्स्फर कर सकते है,भेजने वाले का नम्बर 3 Month पुराना और recive करने वाले का नम्बर 1 Month पुराना होना चाहिये |

tata docomo to tata docomo बैलेन्स ट्रान्स्फर
 बैलेन्स ट्रान्स्फर करने के लिये मेसेज करना होता है
मेसेज मे टाइप करे BT<space>recever mobile number<space>ammount  और भेजे 54321 पर

example-8987675645 इस नम्बर पर 20 Rs का बैलेन्स ट्रान्स्फर करना है तो मेसेज मे टाइप करना होगा,BT 8987675645 20 और भेजना है 54321
आपका बैलेन्स ट्रान्स्फर हो जायेगा |
note- इसमे 5 से 50 Rs बैलेन्स तक ट्रान्स्फर  होता है,भेजने वाले का नम्बर 3 Month पुराना और recever का 1 Month पुराना होना चाहिये|

reliance to reliance बैलेन्स ट्रान्स्फर
1:- Dial *313*3#
2:-receve करने वाले का नम्बर
3:-Ok करने के बाद ammount
4:- पिंन न. 1 डाले|
आपका बैलेन्स ट्रान्स्फर हो जायेगा |
note- 5 से 50 Rs तक ट्रान्स्फर होता है ,भेजने वाले का नम्बर 3 Month पुराना और पाने वाले का 1 Month पुराना होना चाहिये|

Android mobile se data cable के द्वारा pc या laptop par internet kaise चलाते hai

Online ghar baithe voter id card kaise registration kare 

तो ये जानकारी आपको कैसी लगी मुझे अवश्य बताय और आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...