MYSQL PART-5 IN HINDI

MYSQL PART-5  IN HINDI

 
MYSQL PART-5  IN HINDI
MYSQL PART-5  IN HINDI

MySQL Data Types 

 

Introduction to MySQL Data Types 
Tables create करने से पहले आपको data types के बारे में जान लेना चाहिए। Tables create करते समय data types का अहम् role होता है।

 Data types आप fields (columns) पर apply करते है। किसी भी table में हर column एक different तरह की value को store करता है। कौनसा column किस तरह की value store करेगा, ये define करने के लिए data types यूज़ किये जाते है। हर column के लिए data type table create करते समय define किया जाता है।


कल्पना कीजिये की आप एक table बना रहे है जो employees की information store करेगी। इस table में आप एक column add करना चाहते है जो employees के नाम store करेगा। इस column के लिए आप table create करते समय character data type define करेंगे। ये किसी programming language में variable create करने जैसा ही होता है।


इस tutorial में मैं आपको सिर्फ data types के बारे में बता रहा हूँ। इनको tables में किस प्रकार use करेंगे ये आप creating tables tutorial से जान सकते है। MySQL data types को 4 major categories में बाँटा जा सकता है।


Numeric Character String Binary String Temporal   

Rules for defining data types 
इन data types के बारे में detail से चर्चा करने से पहले आइये कुछ ऐसे rules के बारे में जानने का प्रयास करते जो आपको data types define करते समय ध्यान रखने चाहिए।

आपको वही data type यूज़ करना चाहिए जो आपके data को अच्छी तरह represent करें। आपको ऐसा data type define करना चाहिए जो data को कम से कम memory space में define कर सके। ऐसा करके आप resources को save करते है। आपको ऐसा data type यूज़ करना चाहिए जो आपके data की maximum value को store कर सके।

 

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...