अपने नाम का DJ song कैसे बनाते है | हिंदी मैं जानकारी

अपने  नाम  का  DJ  song  कैसे  बनाते  है |

अपने  नाम  का  DJ  song  कैसे  बनाते  है | हिंदी  मैं  जानकारी
अपने  नाम  का  DJ  song  कैसे  बनाते  है | हिंदी  मैं  जानकारी

 

post by:-mahendra raiger

अगर आप कोई DJ रीमिक्स सॉन्ग सुनते हैं तो उसमें आपने किसी ना किसी DJ का नाम जरूर सुना होगा कुछ DJ ऐसे होते हैं जो कि अपने रीमिक्स सॉन्ग में अपना नाम नहीं डालते लेकिन कुछ DJ अपने रीमिक्स सॉन्ग में अपना DJ वॉइस Tag डालते हैं 

जिससे कि पता चल सके कि वह सॉन्ग किसने रीमिक्स किया है अगर आप भी सोंग्स रीमिक्स करते हैं और उस सॉन्ग में अपना नाम डालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास आपके नाम की वॉइस Tag होनी चाहिए ताकि उसे आप अपने रीमिक्स सॉन्ग में ऐड कर सको.

 DJ वॉइस TAG बनाने के लिए आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप किसी Text को Speech में बदल सके फिर उस स्पीच को डाउनलोड करके उसके ऊपर आपको इफ़ेक्ट लगाना पड़ेगा ताकि वह वॉइस Tag ज्यादा इफेक्टिव लगी तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गई है कि कैसे आप पहले अपना वॉइस टैग बनाओगे और कैसे उसे अपने रीमिक्स सॉन्ग में लगाओगे.



  1. सबसे से पहले   www.fromtexttospeech.com पर जाये
  2. अब आपको अपना नाम  Create करना है . 
  3. अपने नाम टाइप करे.लैंग्वेज इंग्लिश ही रखे इंग्लिश नाम ज्यादा अच्छा होता है .स्पीड भी मध्यम ही रखें.
  4. वौइस् सेलेक्ट करे
  5. Create ऑडियो फाइल पर क्लिक करे.
 अब अगले पेज पर आप अपने नाम को प्ले करके देख सकते है डाउनलोड कर सकते है. अब आपके पास आपका DJ वौइस् टैग भी आ गया .अब इसे आप Virtual में कैसे लगाओगे .उसके लिए Virtual सॉफ्टवेर ओपन करे .उसकी  Sampler Tab में जाये .

 
DJ अपने रीमिक्स सॉन्ग में अपना DJ वॉइस Tag डालते हैं
DJ अपने रीमिक्स सॉन्ग में अपना DJ वॉइस Tag डालते हैं


  • आप 12 सैम्पलर तक लगा सकते है .
  • सैम्पलर में प्ले के बटन के पास एक बटन है उस पर क्लिक करके लोड के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब जो वौइस् टैग डाउनलोड किया है उसे सेलेक्ट करे
  • अब आपका नाम पहले सैम्पलर में लोड हो जायेगा
  • जब प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपका वौइस् प्ले हो जायेगा अगर सांग प्ले करोगे वंहा भी आप सैम्पलर से प्ले कर सकते है .
  • सम्प्लेर में अपना वौइस् टैग add करके आप रिकॉर्डिंग की टैब में जाये और रिकॉर्डिंग शुरू करे .और सोंग को भी प्ले करदे जन्हा जन्हा आप अपना नाम ऐड करना चाहते है वंहा पर अपना वौइस् टैग प्ले कर दे .और रिकॉर्डिंग को स्टॉप करदे .
  •  
रिकॉर्डिग की हुई फाइल का साइज़ अगर ज्यादा बड़ा होतो आप WAV to mp3 सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके साइज़ कम कर सकते है या फिर फॉर्मेट फैक्ट्री सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके भी फाइल का साइज़ कम कर सकते है .

 कोई भी  सवाल  के  लिए  comment करके पूछ  सकते  है |

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

please comment your choice game ...