Internet se Paise Kamane ke Tarike


Hindi Blog Tips Blogging WordPress Hindi SEO Make Money Online Internet se Paise Kamane ke Tarike
इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money From Internet Blogging By aryan On February 18, 2016 No Comments यदि आज तक आप इंटरनेट में ईमेल, फेस्बूक, टिवीटर व अन्य वैबसाइटस का इस्तेमाल सिर्फ अपने मनोरन्जन व टाइम पास के लिए करते थे तो मैं आज आप को Make Money Online का तरीका बताने जारहा हूँ, आप को इंटरनेट पर उतना ही टाइम बिताना होगा जितना आप अभी भी बिताते हैं फर्क सिर्फ इतना होगा की पहले आप सिर्फ अपना मनोरंजन ही करते थे मगर अब आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसा भी कमाएंगे और आप का ज्ञान भी बड़ेगा। इसके लिए आप को जिस भी चीज में रुचि है या आप को जिस भी चीज का ज्ञान है उसे लोगो तक बिंटना होगा जोकि एक ब्लॉग के द्वारा ही संभव है और उसी ब्लॉग से आप पैसे भी कमाओगे। तो जानते है की ब्लॉग द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका । घर बैठे बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाये आज मोबाइल हर किसी कि जरुरत बन गया है , बच्चोँ से लेकर बड़ो तक हर किसी के पास् मोबाइल मिलेंगा क्या आपने सोचा है कि मोबाइल से भी पैसे कमाये जा सकते है अभी तक आप मोबाइल का प्रयोग बात करने गेम खेलने , गाने सुनने देखने ओर ज्यादा से ज्यादा फेसबुक ,ट्विटर , चलाने के लिए करते होंगे , आज हम आपको बता रहे है मोबाइल से पैसै कैसेः कमाये , चाहे आप कुछ भी करते हो , पढ़ाई , काम या कोइ भी काम करते हो आप चलते फिरते भी मोबाइल से पैसे कमा सकते है जो ज्यादातर अपने घर पर रहती है उनके लिये यह अच्छा जरिया हो सकताः है , इस्के लिये सबसे पहले आपको internet चलने वाला मोबाइल चाहिए और दूसरि बात इसके लिये आपको समय देना होगा | फेसबुक से कमाई – Make Money through Facebook Facebook –आज हर कोइ फेसबुक का दीवाना है इसका प्रयोग हम चेट करने ,photo , अपलोड करने और जानकारिया share करने मे करते है युवाओ के लिये यह सबसे अच्छा टाइमपास करने का प्लेटफॉर्म है लेकिन हम चाहे तो फेसबुक से भी पेसे कमा सकतें है आप ने फेसबुक पेज तो जरुर देखे होंगे और like भी करतें होंगेः यदि आप छोटा मोटा बिज़नेस करते है तो ऊसका एक facebook page बनाये, उस से आपके कार्य के बारे मे लोगो को पता चलेगा नये नये ग्राह्क जुड़ेंगे , facebook page से लोगो को आपकी सेवाओ के बारे मे जानकारी मिलेगी , यदि आप कुछ भी कार्य नही करते या पढ़ाई करते है तो भी आप फेसबुक पेज बना कर कमाई कर सकते है , आप किसी फेमस , अच्छे से टॉपिक पर ,ब्रांड के नाम से फेसबुक पेज बनाऎ , ज्यौ ज्यौ आपके पेज के लाइक बढ़ते जायेंगे तो आपके पेज कि वेल्यु भी बड़ती जाएंगी , जब आपके पेज के लाइक 60000 से 70000 हो जाए तो आप उसे किसी भी संस्थान को सकते है , कंपनीयां , सँस्थान , fb पेज को खरीदते है और उस से अपने संस्थान क प्रचार प्रसार करती है GOOGLE ADSENSE के द्वारा ONLINE MONEY MAKING Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा व जादा पैसे बांटने वाला Ads Network है। आप को करना यह है की जब आप अपना ब्लॉग बना लें तो आप को Google Adsense के लिए apply करना है और google द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर आप को अपने ब्लॉग मैं Google की Advertisement करनी है, यानि Google Adsense द्वारा बनाए गए बिज्ञापनों का Code अपने ब्लॉग मैं लगाना होगा | जैसे ही आपके ब्लॉग मैं ads चलना शुरू हो जाएगा आप पैसे कमाने लगोगे। Google ये पैसे आप को हर महीने में देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते है या फिर आप के घर पे Google Cheque पहुंचाता हैं। मगर इसके लिए गूगल की एक सर्त होती है कि जब भी आप के अकाउंट मैं 100$ होंगे तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा। मान लो इस महीने आप के अकाउंट मैं 75$ हुए तो गूगल आप को पैसे नहीं भेजेगा, पर जब अगले महीने आप जीतना भी कमाओगे उस में वह 75$ जुड़ जाएंगे और अगर दोनों महीनो का जोड़ के 100$ या उससे जादा हो जाता है तो गूगल आप को पेमेंट भेज देता है। AFFILIATES MARKETING द्वारा Affiliates Marketing द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। Affiliates Marketing आज कल काफी अच्छी Income का जरिया बनता जा रहा है, काफी लोग इस से हजारो बल्कि लाखो पैसे कमा रहे हैं। आज कल Affiliates Marketing के द्वारा हर वह Company अपने Affiliates को पैसा देती है जो ग्राहक को अपना समान ऑनलाइन बेचती है। और हर बड़ी कंपनी अपना समान ऑनलाइन बेचने लगी है जैसे – Flipkart, eBay, Amazone, Yepme, Snapdeal, HomeShop18, Booking.com, VIA, Make my Trip, Yatra.com, Bigrock, Hostgator, Arvixe, BlueHost और भी बहुत सारी कंपनी हैं। आप को न तो इन का Product बेचना है और ना ही Customer बनाने है, आप को बस इन वैबसाएट्स में जा कर आपना Affiliate account खोलना है और वहाँ से उनके प्रोडक्टस के Advertisement Code को अपने ब्लॉग में लगाना है, code लगते ही आप के ब्लॉग में उन का ads शुरू हो जाएगा, और जब भी कोई visitor उस ads पर क्लिक करता है तो वह visitor सीधे Company कि वैबसाइट में चला जाता है वहाँ जाकर यदि उसे कोई भी product पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो आप को वह Company उस product कि टोटल कीमत का 5 से 50 या उस से भी जादा % आप को देता है जो आप के अकाउंट मैं उसी टाइम आ जाते हैं। SEAL YOUR GIGS ON FIVERR | FIVERR में GIGS बेचना Fiverr एक वैबसाइट है जिस में किसी भी प्रकार के काम को खरीदा व बेचा जाता है। सिर्फ 5$ में यानि fiverrद्वारा आप किसी भी काम को बेच व खरीद सकते हो जैसे की मन लो आप Logo Design कर सकते हो या फिरPhoto एडिट कर सकते हो या Article लिख सकते हो या Video एडिट कर सकते हो कोई भी काम जिस में आपExpert हो बेच सकते हो, और Fiverr से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हो। Fiverr से काम खरीदा भी जाता है। YOUTUBE VIDEOS द्वारा आज कल यूट्यूब सबसे जादा देखा जाता है चाहे वह Movies Trailer हो या न्यू Songs, सास बहू नाटक हो या Discovery, College की सरारते हो या शादी की कीलिप्स सब कुछ यूट्यूब में मिल जाती है। सायद कभी अपने ध्यान दिया होगा जब आप यूट्यूब में विडियो देख रहे होते हो तो उस विडियो के शुरू में या कुछ सेकंड बाद विडियो के नीचे Advertisement चलता है। उसी advertisement द्वारा लोग लाखों रुपए महिना कमाते है। बस आप को करना यह होता है की आप का अपना बनाया हुआ या दोस्तो का बनाया हुआ Video Youtube में Upload करना होता है और उसे जादा से जादा Facebook, Google+, Twitter जैसी सोश्ल साइट में share करना होगा जिस से जादा से जादा लोग आप के Video को देखने Youtube में आएँगे, जीतने जादा लोग वह Video देखेंगे आप उतना जादा पैसा कमाओगे। तो दोस्तो देर किस बात की आज से ही नहीं बल्कि अभी से काम में लग जाओ । किसी भी प्रकार की मदद के लियेComment लिखें। [Total: 0 Average: 0/5] Tweet Pin It Tags: इंटरनेट से पैसे कमायें, घर बैठे पैसे कमायें, पैसा कमाने के सरल उपाय Related Posts What is domain Name? डोमेन क्या है ? Blogging What is domain Name? डोमेन क्या है ? By aryan On December 18, 2015 अपना domain कहा रजिस्टर या Buy करें? Where to Register/Buy Domain? Blogging अपना domain कहा रजिस्टर या Buy करें? Where to Register/Buy Domain? रॉकिंग आर्यन यानि मैं एक स्टूडेंट हूँ और एक ब्लॉगर होने के साथ साथ मैं यूट्यूब पर वीडिओज़ भी बनाता हूँ जिस से आप अपने ब्लॉग से लगभग 1लाख से जायदा हरेक महीने कमा सकते हैं | टिप्स और ट्रिक्स के लिए आप मुझे फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पे फॉलो कर सकते हैं । SEO और WordPress Installations & Setup के लिए आप मुझे मेल भी कर सकते हैं। BlogSpot या WordPress किसे चुने? BlogSpot or WordPress Which to Choose? अपना domain कहा रजिस्टर या Buy करें? Where to Register/Buy Domain? इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money From Internet Blogging के लिए WordPress ही क्यों चुने? Why Choose Only WordPress for Blogging? एक क्लिक में WordPress इनस्टॉल कैसे करें? How to Install WordPress in 1 Click? Tag Cloud Blogging in Hindi blogspot vs wordpress Buy Domain Name choose domain name hindi Choose Good Domain Hindi Create a Free Blog create blog domain Name Domain Registrar 2016 Domain Registrar Hindi Domain Search good domain Hindi Blogging Install WordPress Hindi Make Free Website Register Domain Name start blog WordPress Blogging WordPress Blogging Hindi wordpress hindi Wordpress Hindi Tutorials WordPress Installation in Hindi WordPress or Blogspot WordPress or Blogspot Hindi WordPress इनस्टॉल कैसे करें? इंटरनेट से पैसे कमायें घर बैठे पैसे कमायें डोमेन नाम पैसा कमाने के आसान तरीके पैसा कमाने के सरल उपाय पैसे कमाने का मंत्र ब्लॉग create करें ब्लॉग शुरु करें अलेक्सा रैंक

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

comments
September 24, 2020 at 7:45 AM delete


Are you willing to know who your spouse really is, if your spouse is cheating just contact cybergoldenhacker he is good at hacking into cell phones,changing school grades and many more this great hacker has also worked for me and i got results of spouse whats-app messages,call logs, text messages, viber,kik, Facebook, emails. deleted text messages and many more this hacker is very fast cheap and affordable he has never disappointed me for once contact him if you have any form of hacking problem am sure he will help you THANK YOU.
contact: cybergoldenhacker at gmail dot com

Reply
avatar

please comment your choice game ...