apni site ka domin name kese cahnge kare

apni site ka domin  name kese cahnge kare 

पिछली पोस्ट में अपने पढ़ा की एक अच्छा डोमेन कैसे चुनें..अब बात आती है की भाई डोमेन तो मैंने चुन लिया की मेरे को ये डोमेन (yourdomain) खरीदना है but कहा से buy करूँ तो इस पोस्ट में आप यही पढ़ेंगे की domain register कहा करें। Buy Domain Name Hindi Tutorial for Indian Blogger.

जब तक हम domain registrar (जो डोमेन register करते है) के बारे में जान ले आपको पता होना चाहिए की different site पे आपको different price देखने को मिलेंगे..

कृपया इस पोस्ट को धयान से पढ़े जिस से आप अपना डोमेन कम पैसे में खरीद स्केट हैं। Note-Domain के लिए आपसे एक निश्चित शुल्क लिए जायेगा जो one year से 10 year तक होता है। आपको इयर के हिसाब से पैसे लिए जायेंगे जो आप credit कार्ड या other method से pay कर सकते है। तो चलिए देखते है उन sites को जिस पर हम अपना domain register कर सकते हैं।

Top Domain Registrar 2016

1.Godaddy

Godaady आपके domain रजिस्ट्रेशन के लिए No. 1 है अगर आप भारत में है तो ये एक अच्छा option है। godaddy domain registration के लिए famous है सो आप अपना डोमेन सर्च कर के खरीद सकते हैं। यहाँ पे देखे Godaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे? Godaddy में अच्छी बात ये है की अगर आप की age 18 years से कम है या credit कार्ड नहीं है तो आप Paytm,Mobikwik या other medium से भी pay कर सकते हैं..

हलाकि आपको ICANN के 12रुपये extra देने पड़ेंगे जो उनका टैक्स होता है पर इस साईट पे आप different TLD के domains रजिस्टर कर सकते हैं,जैसे .com .net .in .org .co .cc .tv .eu .mobi .info etc.

2.Bigrock

Bigrock इंडिया में बहुत ही famous है क्योंकि यह बहोत ही low cost में डोमेन एंड services provide करता है जो की एक अच्छी बात है। यहाँ देखे Bigrock से डोमेन कैसे ख़रीदे? bigrock में डोमेन रजिस्टर करने के लिए आपको credit कार्ड की जरुरत पड़ेगी।

आप मोबाइल रिचार्ज sites like paytm ,mobikwik से bigrock में डोमेन नहीं खरीद सकते। आप अपने bigrock account में फण्ड add कर के भी डोमैन ले सकते है।

3.NameCheap

Namecheap भी आपके डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए perfect है और इसमे भी आपको godaddy से अधिक के TLD डोमेन के आप्शन मिलेंगे। आप इसमे कोई सा भी अच्छा सा डोमेन सर्च कर के खरीद सकते है।

यहाँ देखे Namecheap से डोमेन कैसे ख़रीदे? Namecheap में आप डोमेन क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते है पर कुछ कार्ड failed show करेंगे क्योंकि यह इंडिया की साईट nahi है तो आपके credit कार्ड में इंटरनेशनल transaction active रहना चाहिए।आप इसकी जानकारी अपने कस्टमर केअर से पा सकते हैं।

4.Name

Name.com एक Industry standard cheap domain name registration company है। .com, .net और .org domain registration जो कि $10.99 से शुरू होती है, इसके साथ उनके पास offer करने के लिए great support है, cheap registration है और उनके पास इस field में आपके domain के लिए host का experience भी है।

Name.com cheapest तो नहीं है, पर उनके पास flexible pricing plan और personable customer support है। Name.com “Domain Nabber” नाम की एक service भी offer करती है जो कि आपके business के relevant expired domains grab कर सकती है। Expired domain names के लिए pricing high है, पर इससे आप अपने अगले online venture के लिए one of the best name चुन सकते हैं।

5. Namesilo

Agar aap cheap and same price bale domain Chahte hai to Namesilo apke liye perfect hai.

Note-अगर आप किसी और साईट से डोमेन रजिस्टर करते है तो उस साईट के बारे में पूरी जानकारी ले ले।इंटरनेट पे thousand साइट्स है जो डोमेन रजिस्टर करते है।अगर आप बिना जाने कही पे भी डोमेन रजिस्टर करेंगे तो ये future में आपको परेशानी में डाल सकता है।

Bonus: एक बढ़िया domain name registrar चुनने के लिए बढ़िया Tips

Thoroughly pricing और value consider करें।
उसका ध्यान रखें की आप एक ICANN-registered registrar के साथ जा रहें हों।
Hidden fees और Transferring या releasing इत्यादि को check out करें।
Check करें की आपको कोई Email accounts/Email forwarders मिल रहे हैं के नहीं।
Add-on services consider करें जैसे कि free who.is guard.
Domain Transfer की policy check करें। Example के लिए बहुत से registrar जैसे कि GoDaddy आपको GoDaddy के बाहर से domain transfer करे देता है 60 दिनों के लिए।
Trusted साइट्स का ही use करें इसलिए हमने सिर्फ 5 ही विकल्प आपके सामने रखे है।जायदा साइट्स का नाम लिखने से यूज़र्स confuse हो जाते है सो मैं आपको सलाह दूंगा की अभी आप ये top 3 sites for डोमेन registration का use करे और दोस्तों को भी बतायें। निष्कर्ष-अगर आप सिंपल और easy domain रजिस्ट्रार चाहते है तो Godaddy पे डोमेन रजिस्टर करे पर अगर आप low cost में domain चाहते है तो bigrock आपकी पहली पसन्द होगी। Namecheap आपके business के लिए अच्छा है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

1 comments:

comments
September 24, 2020 at 7:33 AM delete


Are you willing to know who your spouse really is, if your spouse is cheating just contact cybergoldenhacker he is good at hacking into cell phones,changing school grades and many more this great hacker has also worked for me and i got results of spouse whats-app messages,call logs, text messages, viber,kik, Facebook, emails. deleted text messages and many more this hacker is very fast cheap and affordable he has never disappointed me for once contact him if you have any form of hacking problem am sure he will help you THANK YOU.
contact: cybergoldenhacker at gmail dot com

Reply
avatar

please comment your choice game ...