Showing posts with label DOWNLOAD ALL WINDOWS. Show all posts
Showing posts with label DOWNLOAD ALL WINDOWS. Show all posts

linux क्या है और इसके कितने प्रकार है




दोस्तों क्या आप जानते है की linux kya hai? क्या आप जानते है की linux aur windows operating system me kya difference hai? आज हम आप लोगो को इसी के बारे में बताएँगे की इनमे से कौन सा operating system बेहतर है और क्यों?
इस समय windows operating system काफी मशहूर है. और अधिकतर लोग अपने pc में इसी का इस्तेमाल करते है. जबकि linux operating भी कम फेमस नहीं है. लेकिन इसे कुछ लोग पसंद नहीं करते है. क्योकि इसके control बटन्स और आइकॉन windows से थोड़े भिन्न है.  कंप्यूटर में जो कुछ भी किया जाता है वह दो प्रकार के सॉफ्टवेयर के द्वारा किया जाता है.


  1. operating system
  2. application software

Operating System (OS) Kya Hota Hai?

हम आज के समय में जैसे ही अपने laptop या डेस्कटॉप का पॉवर बटन ऑन करते है यह कुछ ही सेकंड में काम करने की स्थिति में आ जाता है. और हम अपने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ओपन करके काम को पूरा कर लेते है.  चाहे वह word में डॉक्यूमेंट टाइप करना हो या vlc में कोई  मूवी देखना हो.
लेकिन यह एप्लीकेशन software जिस base सॉफ्टवेयर पर रन करते है. वही operating software कहलाते है. application software को ठीक ढंग से रन कराने और  उस software के लिए यूज़ होने वाले हार्डवेयर रिसोर्स उपलब्ध है की नहीं इसका जानकारी रखना और उस एप्लीकेशन software को देना operating system का काम है.
किस तरह से रिसोर्स का इस्तेमाल करना है. software को क्या चीज़ प्रोवाइड कराना है. और सभी application  software को मैनेज करना. यह साड़ी चीज़े operating system देखता है.

Windows Kya Hota Hai?

1980 के  समय में जब माइक्रो कंप्यूटर होते थे उस उस समय operating system नहीं होते थे. उस समय हर एक particular मशीन के लिए एक अलग से कोडिंग करके software बनाया जाता था. और उस operating system को किसी अन्य मशीन में नहीं चलाया जा सकता था क्योकि सभी मशीन के हार्डवेयर configuration अलग अलग होते थे. और आप उंको copy भी नहीं कर सकते थे.
उस समय एक नया operating system आया जिसका नाम था CPM. उस समय की कंप्यूटर कंपनी IBM ने इसे खरीदने के बारे में सोचा लेकिन यह उसे किसी कारणवश खरीद नहीं पायी. उस समय  बिल गेट्स ने IBM के लिए एक operating system लिखा जो DOS (Disk operating System) के नाम से अभी भी जाना जाता है. यह वही बिल गेट्स है जो कंप्यूटर दुनिया के जाने माने हस्ती माइक्रोसॉफ्ट के मालिक है.
dos पर ही बाद में windows operating system को लाया गया. और धीरे धीरे windows dos से भी बेहतर operating बन कर आ गया. windows 95,  windows 98,  windows ME,  windows xp, windows vista, windows 7,  windows 8,  windows 10 यह सभी windows operating के वर्शन है.

Linux Kya Hota Hai?

windows एक close source operating सिस्टम है. इसे एक तरह से कह सकते है की यह यूजर को पूरी तरह से खुली छुट नहीं देता है. इसीलिए कुछ developers ने सोचा की क्यों न हम खुद ही एक ओपन source operating system डेवेलोप कर ले जिसे कही भी कभी चला सके.  और हम अपनी मर्जी से जो भी काम करना चाहे कर सके.
इसी सोच ने linux को develop कराया. यह भी एक operating system ही है जो आपके कंप्यूटर को ठीक तरह से चलाने में मदद करता है.
सभी operating system में चाहे वह windows हो, mac हो, एंड्राइड हो, iOS हो सभी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पार्ट kernel होता है जो कंप्यूटिंग डिवाइस के हार्डवेयर और software के बीच एक ब्रिज का कार्य करता है. ताड़ी operating सिस्टम को एक पेड़ मन जाये तो kernel उस पेड़ की मेन जड़ है. जिस पर operating सिस्टम का पूरा अस्तित्व टिका है.
debian, fedora, ubuntu, kali, red hat यह सभी linux operating system के प्रकार है.

Linux Aur Windows Operating System Me Kya Difference (अन्तर ) Hai?

linux aur windows operating system me difference (अन्तर )

  • Linux एक ओपन सोर्स operating system है. जो सभी के लिए free में उपलब्ध होता है. जबकि windows एक close source operating system है. जिसके लिए हमें पैसे paid करने पड़ते है.
  • आज से 10 दस साल पुराने कंप्यूटर हार्डवेयर पर भी इस समय का लेटेस्ट linux काफी स्मूथली रन करेगा. जबकि windows का नया वर्शन इनस्टॉल ही नहीं होगा. यदि इंस्टाल हो भी जाये तो वह hang करेगा.
  • linux हार्ड disk के unallocated हिस्से में ही इनस्टॉल होता है. जबकि windows operating system hard disk के पार्टीशन और NTFS या FAT में फॉर्मेट किये  हुए हिस्से में इंस्टाल होता है.
  • Linux operating पर virus attack का खतरा कम होता है. जबकि windows operating में virus का खतरा बहुत ज्यादा होता है.
  • windows operating सामान्य यूजर के लिए बेहतर है क्योकि इसका operating बहुत ही इजी है. जबकि linux operating को ऑपरेट करना थोडा कठिन हो सकता है.
  • windows operating पूरी तरह से ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI) पर आधारित है. जबकि Linux operating ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI)  के साथ command line interface पर भी काम करता है. इसका अधिकतर काम command line interface पर ही होता है.
  • Linux operating से ऑफिस वर्क, विडियो एडिटिंग, एवं सामान्य वर्क के अलावा hacking और software cracking के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जबकि windows operating से ऑफिस वर्क, विडियो एडिटिंग, एवं सामान्य वर्क के लिए ही किया जाता है.
  • linux operating एक multi user and multitasking operating system है. जबकि windows एक single यूजर multi tasking operating system है.  windows का सिर्फ नया वर्शन windows 10 ही multi user and multitasking operating system है. जबकि linux के पुराने वर्शन भी multi user and multitasking की खासियत वाले होते थे.
   
अगर  आप  kali linux को  download करना  चाहते  हो  download button पर  cilck करे
download

Windows 7 AlienWare Ultimate SP1 Edition (x32-bit)

Windows 7 AlienWare Ultimate 

                         
more new modified windows with new interface and theme. Make your notebook become alienware version, wow this really amazing one and i think this one look same with the original. Windows 7AlienWare Ultimate SP1 Edition (x64-bit) has been supported Service pack 1 and ultimate edition, you can get genuine edition by RemoveWat  but it's all up to you. Will this version make our pc become slower? absolutely no, cause this has been fix in some registry, already included new update, and dwindows always share best and high quality content software.

AlienWare  Windows 7 Ultimate SP1

Minimum System Requirements: 
 512MB RAM for 32-bit (Recommended 1GB RAM) 
15 GB of HDD space 
128 MB Graphics Memory (Capable to run Aero) 
17" inch Monitor (1024x768) 
DVD-ROM or DVD-RAM 
Pixel Shader 
Dual Core Processors with 64 Bit OS Capable 
Active Internet Connection (For Updates and Windows Activation)

Windows 7 Alienware Feature :
  • New Windows Sounds 
  • Added Alienware touchpad drivers 
  • 7-zip for extraction purpose. 
  • Adobe Flash Player plugin 
  • Adobe Flash Player ActiveX 
  • Registry boosted up 
  • More Stable and Reliable 
  • UAC Disabled 
  • New Look for Windows Media Player 
  • New Shortcut Arrows 
  • New set of icons 
  • New Alienware theme 1 and Alienware theme 2 
  • Added Registry control in Control panel 
  • Added My computer in Control panel 
  • Added user directory in Control panel 
  • Added Libraries in Control panel 
  • Added Windows switcher in Control panel 
  • Added Network in Control panel 
  • Added Internet explorer in Control panel 
  • Added Group policy in Control panel 
  • Added Recycle Bin in Control panel 
  • Added User Account 2 in Control panel 
  • Enabled Font smoothing 
  • Enabled all desktop icons 
  • Enabled startpanel off 
  • Enabled show windows live 
  • Enabled Bluetooth taskbar icon 
  • Increased Menu display speed 
  • Screensaver time setout in 1 Min and default screensaver as Photscreensaver 
  • Enabled Lowlevel Hooks timeout 
  • Enabled hidden wallpapers and themes 
  • Enabled Welcome center 
  • Enabled Auto Endtask 
  • Enabled Administrative tools on start Menu 
  • Enabled Run on start menu 
  • Taskbar set to the mode - combine when taskbar is full 
  • Power button action is set to shutdown 
  • Enabled Display on My computer 
  • Enabled Show Desktop in explorer context menu 
  • Enabled Programes and Features on My computer 
  • Enabled Administrative Tools on My computer 
  • Enabled Backup and Restore on My computer 
  • Enabled Device Manager on My computer 
  • Enabled Windows Firewall on My computer 
  • Enabled Mobility Center on My computer 
  • Enabled Windows Update on My computer 
  • Enabled Search on My computer 
  • Enabled Regional Language on My computer 
  • Enabled NetWork and Sharing Center on My computer 
  • Enabled Run on My computer 
  • Enabled Folder Options on My computer 
  • Enabled Copy to, Move to, Grant Admin permission, Open with notepad, Open in New window, Disk cleanup, Defragment Analysis, Defragment this drive, 
  • Enabled Register and unregister DLL 
  • Resolved issues with non-compatible applications 
  • Added Graphics card tweaker for both ATI and Nvidia 

screenshot: