क्या आप ने अपना एंड्राइड मोबाइल silent करके कही रख के भूल गये हो तो कैसे देखे
post by:-mahendra raiger
दोस्तों अक्सर हम घर या ऑफिस अपना मोबाइल silent करके कही रख कर भूल जाते है और हम शोच ते है की हमारा मोबाइल कही खो गया है तो मैं आज इसी point पर ये आर्टिकल आप के लिए लाया हम आप को बस ये ट्रिक्स फॉलो करनी है |
1.आप का मोबाइल जिस जीमेल id से लॉग इन है आप को उस id के पासवर्ड और id किस नाम से है पता होनी चाहिए .
2. अगर आप को ये सब चीजे याद है तो आप को अपना मोबाइल खोज ने मैं ज्यादा मुश्किल नही है .
3.आप को किसी दुसरे के मोबाइल से find my mobile saecrh करना है
4.फिर आप को अपनी जीमेल id लोग इन करनी है .
5.आप को अपने मोबाइल की location दिख जाएगी आप अपने मोबाइल silent मोड पर रिंग बजा के अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते है और आप अपने मोबाइल का lock change भी कर सकते है |
अगर आप को ये post अच्छी लगी तो comment कर सकते है |
1 comments:
commentsAwesome friend this is what i was looking for Thanks for sharing this beautiful post. Please visit https://mkbloggers.blogspot.in/ for many more like this..
Replyplease comment your choice game ...